Uncategorized
नैनी झील में शव मिलने से फैली सनसनी
मीनाक्षी
नैनीताल । नगर की नैनी झील में आज सुबह एक शव उतराता दिखा ,जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मॉर्निंग वॉक कर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दीं। शव की शिनाख्त नारायण नगर निवासी अनिल के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है ।जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने एक शव झील में उतराता देखा इसकी सूचना उन्होंने तल्लीताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नैनी झील से बाहर निकला जिसकी पहचान नारायण नगर निवासी अनिल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे उत्तम ने शव की पहचान अपने पिता अनिल के रूप में की। घटना के बाद से मृतक के परिवार में अब कोहराम मचा हुआ है। तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





