उत्तराखण्ड
सेवा निवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति ने लगाये उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय पर गंभीर आरोप
टनकपुर। रोडवेज वर्कशॉप टनकपुर डिपो के हनुमान मंदिर के प्रांगण में सेवा निवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया।
शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलो पर विचार विमर्श किया गया। कल हुई बैठक का संचालन सचिव खीमा नन्द जोशी के द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं के द्वारा मुख्यालय के पत्रांक 164 दिनांक 11 नवंबर 2020 से होने वाली सेवा निवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों की एसीपी एवं 300 दिन के नगदीकरण को लेकर पुरजोर विरोध किया गया तथा सेवा निवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों को E.P.F.O.के द्वारा मासिक पेंशन के तौर पर 7500 रुपये+D.A मेडिकल सुविधा एवं कर्मचारियों के समस्त देयकों का शीघ्र भुगतान करने की पुरजोर मांग की गई।
समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने परिवहन निगम मुख्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया कि 300 दिन की नकदीकरण का भुगतान नियमावली के अनुसार ना करके अनुचित ढंग से किया गया है। परिवहन निगम के कुछ सेवानिवृत्त एवं मृतक कर्मचारी तो ऐसे है,जो 2020 में सेवानिवृत्त या मृतक हुए है, लेकिन उनको परिवहन निगम की नियमावली के विपरीत नगदीकरण का भुगतान कर दिया गया है। हमारी समिति परिवहन निगम मुख्यालय के द्वारा लिए गए इस गलत फैसले की घोर निंदा करती हैं।
अगर जल्दी से जल्दी निगम मुख्यालय के द्वारा हमारी जायज मांग को पूरा नहीं किया गया तो आगे चलकर हमारी समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा और हो सकेगा तो हम सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के साथ मिलकर हाईकोर्ट का दरवाजा तक खटखटाने को मजबूर होंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश गोस्वामी के साथ मासिक बैठक में मोहन देव भट्ट,नवल किशोर,हरीश ज्वाल,सूरज भारद्वाज,मथुरा दत्त जोशी,केशव दत्त जोशी,फकीर चंद्र गुप्ता,ननुआ मल छत्रर पाल,गोविंद बल्लभ पाठक, विद्या सागर भट्ट, मदन गोपाल आदि सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर