कुमाऊँ
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का हुआ शुभारंभ
टनकपुर। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय एन.एस.एस.शिविर का आज शुक्रवार से शुभारंभ हो गया है। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के निर्देशक डॉक्टर अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन व राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य डॉक्टर नागेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर एस.के.कटियार प्रधान प्रतिनिधि भावना गहतोड़ी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर धर्मवीर सिंह एवं डॉक्टर सुषमा मक्कड़ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम निर्देशक अमित अग्रवाल,राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य डॉक्टर नागेंद्र द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात शिविरार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा बौद्धिक सत्र में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर मोहम्मद शाहिद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर के द्वारा शिविरार्थियों को इमरजेंसी मैनजमेंट, आयुर्वेद स्वास्थ से संबंधी उपचारों के बारे में सलाह दी गई। उसके बाद राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य डॉक्टर नागेंद्र द्विवेदी के द्वारा अध्यक्षीय अभीभाषण में स्वयं सेवकों को सिविल हेतु मार्गदर्शन किया गया,और साथ ही साथ सेवा के महत्व को भी बताया गया।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में डॉक्टर अमित अग्रवाल,डॉक्टर नागेंद्र द्विवेदी,डॉक्टर एस.के.कटियार प्रधान प्रतिनिधि भावना गहतोड़ी,डॉक्टर सुषमा मक्कड़,डॉक्टर हरि ओम प्रकाश, डॉक्टर सुमन कुमारी,डॉक्टर वंदना तिवारी, डॉक्टर पंकज उप्रेती,डॉक्टर देवकी नंदन उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। संवाददाता: गौरव शर्मा टनकपुर