उत्तराखण्ड
स्काउट-गाइड के प्रादेशिक कैंपिंग सेन्टर में जीजीआईसी कोटाबाग से पहुँची सात बालिकाएं
कोटाबाग। भारत स्काउट – गाइड के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रपति पदक पुरस्कार का आयोजन भारत स्काउट – गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक कैंपिंग सेन्टर भोपालपानी , देहरादून में बीते 27 दिसम्बर से आज तक संचालित किया जा रहा है।
आयोजित इस कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज कोटाबाग, नैनीताल से सात (07) गाइड्स द्वारा टैस्टिंग कैम्प में राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु आवेदन किया था। जिन्हें प्रादेशिक संस्था द्वारा कैम्प की अनुमति प्रदान की गई और ये सभी गाइड्स कंपनी लीडर श्रीमती अनुराधा पांडेय के नेतृत्व में कैम्प में प्रतिभागिता हेतु देहरादून पहुँची। कंपनी लीडर श्रीमती अनुराधा पांडेय ने बताया कि गाइड्स हिमानी, हिमानी सनवाल, रिया नेगी, पायल , सरस्वती, पूजा भट्ट द्वारा मनोयोग से इस टेस्टिंग कैम्प में प्रतिभाग कर रही हैं । मुख्यायुक्त नैनीताल, सहायक आयुक्त भाष्करानंद पांडे, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता पाठक , ब्लॉक सचिव कमलेश सती तथा जिला कार्यकारिणी से आरo एसo जीना, चंद्रलाल , सीमा सेन, पुष्पा दरमवाल , महेंद्र सिंह सैनी ने प्रतिभागी गाइड्स के उज्ज्वल भविष्य की का मना की है ।