Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

क्रिकेट जगत में छाया मातम!, महान Umpire Dickie Bird का निधन

आज यानी बुधवार को एशिया कप-2025 में भारत और बांग्लादेश (asia cup ind vs ban) के बीच मुकाबला होना है। हालांकि इससे पहली ही एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है जिसने क्रिकेट जगत को शोक में डूबा दिया है। बीते दिन मंगलवार को महान अंपायर डिकी बर्ड (Umpire Dickie Bird) का निधन हो गया। 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।इंग्लैंड के दिग्गज अंपायर Dickie Bird के निधन पर उनकी काउंटी यॉर्कशर ने भी शोक प्रकट कर उन्हें राष्ट्रीय धरोहर कहा है। तो वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी महान अंपायर के निधन पर शोक जताया है।बताते चलें कि डिकी बर्ड ने 66 टेस्ट मैचों और 76 वनडे इंटरनेशन मैचों में अंपायरिंग की है। उन्होंने साल 1973 से 1996 तक अंपायर की। साथ ही तीन वर्ल्ड कप फाइनल में भी वो अंपायर रहे। यार्कशर ने कहा, “वो अपने पीछे स्पोर्ट्समैनशिप, इंसानियत की विरासत छोड़ गए। उन्होंने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया।”ईसीबी ने कहा, “ईसीबी ने हर कोई उनके निधन क खबर सुनकर दुखी है। वो शानदार अंपायर थे और उनके काफी याद किया जाएगा।”बार्नसले में जन्मे बर्ड ने इंग्लैंड के महान कप्तान ज्यॉफ बायकॉट और मशहूर पत्रकार सर माइकल पार्किंसन के साथ क्लब क्रिकेट खेला। हालांकि उन्हें उनकी अंपायरिंग के लिए ज्यादा याद किया जाता है। एक समय में वो सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर थे। साल 1996 में आखिरी बार उन्होंने टेस्ट मैच में अंपायरिंग की। तो वहीं साल 1998 में उन्होंने अपने आखिरी मैच में अंपायरिंग की। ये मैच यार्कशर और वार्विकशर के बीच हुआ था।

More in Uncategorized

Trending News