Connect with us

उत्तराखण्ड

शारदा खनन व्यवसायियों ने निकाली भव्य धन्यवाद रैली, अपर स्ट्रीम में खनन कराये जाने की लगाई गुहार

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। मां शारदा खनन यूनियन के खनन व्यवसायियों द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किये जाने के उपलक्ष में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। धन्यवाद रैली टनकपुर स्थित पंचमुखी धर्मशाला से निकाली गई और टनकपुर नगर में घुमाते हुए पंचमुखी धर्मशाला में समापन किया गया।

आपको बताता रैली का मुख्य उद्देश्य मां शारदा टनकपुर खनन लीज को उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 5 वर्षों के लिए बढ़ाए जाना रहा जिसके चलते खनन व्यवसाय से जुड़े खनन स्वामी, वाहन स्वामी और मज़दूर वर्ग के लोगों नें धाकड़ धामी का रैली के माध्यम से आभार व्यक्त किया। जिसके बाद यूनियन की और से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद और अपनी एक सूत्रीय मांग के सम्बन्ध में ज्ञापन भेजा।

वही माँ शारदा खनन यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें बताया मां शारदा खनन लीज को मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूरे 5 वर्ष के लिए बढ़ाए से खनन व्यवसायियों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है इसी क्रम में आज सभी खनन व्यवसायियों द्वारा मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद करते हुए भव्य आभार रैली टनकपुर में निकाली गई, वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से विनती करते हुए बताया काफी समय से अपर स्ट्रीम खनन नायकगोठ कांटा खोला जाए वही अध्यक्ष अमन सिंह ठाकुर ने अपर स्ट्रीम खनन बंद होने से गाँव को संकट की जद मैं आने के बारे में भी बताया।

उन्होंने बताया अपर स्ट्रिम खनन बंद होने के कारण शारदा के आस पास के गाँव बाढ़ की जद में आने को त्यार है काफी समय से खनन ना होने के कारण नेपाल की तरफ ऊंचाई और भारत की तरफ ढलान की स्थिति हो चुकी है जिससे नदी का भारी जल स्तर भारत की ओर बसे गांव की तरफ बढ़ रहा है जिसका खामियाजा बरसात के समय गांव वालों को झेलना पड़ सकता है। वही इस गंभीर समस्या पर यूनियन की ओर से अपर स्ट्रीम नायक गोठ कांटा को खोले जाने की गुहार मुख्यमंत्री धामी से लगाई गई है.इस दौरान विकास सिंह ऊर्फ विट्ठल, नसीब हुसैन, राजेंद्र सिंह, श्री पूर्णागिरि एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार, कमलेश प्रजापति, जतिन चंद, अनिल चंद, करन सिंह, भीम सिंह, जगदीश चंद, संजय राय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  यूट्यूबर सौरभ जोशी को लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को मिली जमानत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News