उत्तराखण्ड
सोमवार से शुरु होगी शारदा खनन, एसडीएम नें रखी बैठक
चंपावत। टनकपुर शारदा खनन क्षेत्र में खनन शुरू करने को लेकर आज टनकपुर एसडीएम सुंदर सिंह ने तहसील सभागार में शारदा खनन व्यापारियों एवं स्टोन क्रेशर मालिकों के साथ खनन को लेकर मीटिंग करी, खनन व्यापारियों एवं स्टोन क्रेशर मालिकों के बीच आरबीएम की कीमतों को तय करने का मामला फंसा हुआ था। जिसे आज एसडीएम टनकपुर के द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों में समझौता करा कर समाप्त कर दिया गया और आपसी सहमति से आरबीएम का मूल्य ₹58 तय कर दिया गया है।
एसडीएम टनकपुर सुंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शारदा खनन से जुड़े व्यापारियों एवं स्टोन क्रेशर मालिकों के बीच कीमतों को लेकर जो विवाद था उसे आज सुलझा दिया गया है। आपसी सहमति से ₹58 मूल्य तय किया गया है साथ ही हर 15 दिन में मूल्यों का रिव्यू किया जायेगा आज यह तय हो गया है। इसी के साथ अब माना जा रहा है कि आने वाले सोमवार से टनकपुर शारदा खनन क्षेत्र से खनन शुरू हो सकेगा।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, मां शारदा खनन यूनियन अध्यक्ष अमन सिंह, कुमाऊं स्टोन क्रशर, मां शारदा स्टोन क्रेशर व्यापारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद पाल