उत्तराखण्ड
तेज रफ्तार का कहर,ट्रक- कार में भिड़ंत,दो गंभीर घायल
उत्तराखंड में आज के समय में तेज रफ्तार अपना कहर बरपा रहा है और तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसों के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं एक मामला आज अल्मोड़ा से भी सामने आ रहा है।
अल्मोड़ा—कोसी मार्ग पर स्यालीधार के पास एक तेज रफ्तार कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधे भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का फ्रंट बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गया। इस हादसे में कार सवार चालक सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार दोपहर एक कार कोसी से अल्मोड़ा को आ रही थी। स्यालीधार के निकट यह कार सामने अल्मोड़ा नगर की तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में कार में सवार चालक व उसका एक अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गये। इस बीच तमाम लोग मदद को दौड़े। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और 108 बुलाकार दोनों घायलों को लहूलुहान हालत में बेस अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार चालक रैलाकोट का रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सीय जांच चल रही थी।