Connect with us

उत्तराखण्ड

तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने घर से भागी महिला को सकुशल घर पहुंचाया

रिपोर्ट भुवन ठठोला

नैनीताल। चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा द्वारा दिमागी रूप से अस्वस्थ घर से भागी हुई महिला को सकुशल भेजा उसके घर..मामला कुछ इस प्रकार है कल शाम को करीब 7 बजे तल्लीताल स्टेट बैंक की सीढ़ियों में एक 55 वर्ष की महिला बैठी हुई मिली ,दिमागी संतुलन सही नहीं था।

आसपास लोगों से पूछताछ की गई तो लोगों ने बताया की ये आंटी सुबह से बैठी है.नाम पता पूछने पर वो कुछ स्पष्ट अपने बारे में बता नहीं पा रही थी , चीता मोबाइल राणा द्वारा जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें वोट डालने वाली रसीद मिल गई जिसमें सोनगांव लिखा हुआ था, थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर द्वारा बेतालघाट में संपर्क किया गया तो महिला का स्पष्ट स्पष्ट पता मिल गया।

उनके परिजनों द्वारा बताया गया की संसाधन ना होने के कारण रात में आना संभव नहीं हो पा रहा है जिस कारण सुबह उनके पति महेंद्र थाना तल्लीताल आए जिन्हें सब कुशल उनकी पत्नी को सुपुर्द कर गाड़ी में बैठा कर भेजा गया इसके लिए महेंद्र के द्वारा थाना तल्लीताल पुलिस को ढेर सारी शुभकामनाएं और धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें -  युवाओं के लिए अच्छी खबर : उत्तराखंड में दिसंबर में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, इस तरह करें आवेदन

More in उत्तराखण्ड

Trending News