Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर में वाल्मीकि जयंती की तयारी जोरों पर तो रुद्रपुर में निकाली गई शोभा यात्रा

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर / रुद्रपुर – जनपद चम्पावत के टनकपुर में और जिला उधम सिंह नगर रुद्रपुर में आज महर्षि वाल्मीकि स्वामी प्रकट दिवस को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है

जिसके चलते वाल्मीकि युवा सेवा समिति टनकपुर की और से वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन किया गया वहीं शोभा यात्रा को धूम धाम से निकालने के लिए समिति की और से सारी तयारियां करी जा रही है बता दें आज सांय 06 महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी यात्रा घसीयारामंडी से प्रारम्भ होकर पुरे नगर में घूमानें के बाद बिजली घर वार्ड नंबर 06 टनकपुर में समापन होगी इस दौरान अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि,उपाध्यक्ष रवि वाल्मीकि,महामंत्री ऋतिक वाल्मीकि,कोषाध्यक्ष प्रवेश प्रकाश, चौधरी मधुसूधन वाल्मीकि, अरुण वाल्मीकि आदि वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे

वहीं रुद्रपुर उधम सिंह नगर में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रम्पुरा, भुत बंगला,गाँधी कॉलोनी, खेड़ा आदि विभिन्न स्थानों पर धार्मिक समितियों द्वारा पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाली गई इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा नें प्रतिभाग करते हुए समाज के लोगों का उत्साह वर्धन किया व महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति रुद्रपुर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए शोभायात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर मंत्री विकास शर्मा नें फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंम किया

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा आदि कभी महर्षि वाल्मीकि जी में रामायण की रचनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन को जन – जन के हृदय में सदैव के लिए जीवंत बनाने का भगीरथ कार्य किया यह कालजयी रचना प्रभु श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शो से समाज को प्रेरित कर धर्म का मार्ग दिखा रही है
इस दौरान पार्षद प्रमोद शर्मा, शालू पाल, भुवन गुप्ता, हरीश चौधरी, रजनी रावत, बिट्टू वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि, बंटी वाल्मीकि, सुनील वाल्मीकि, गोविंदा वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि, आदि लोग मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में 276 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, बोर्ड को भेजा बैगलॉक पदों का प्रस्ताव

More in उत्तराखण्ड

Trending News