Connect with us

Uncategorized

योगा ट्रेनर ज्योति मेर की मौत मामले में पोस्टमार्टम में हुआ चौकाने वाला खुलासा

मीनाक्षी

हल्द्वानी -यहाँ के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में किराये पर रह रही महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की नृशंस हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। 30 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद से न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरा शहर आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग कर रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि ज्योति की मौत दम घुटने और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई। इसके अलावा, उनके सीने पर भी चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका और गहराई है कि हत्या गला घोंटकर की गई। यह हत्या सुनियोजित प्रतीत हो रही है।ज्योति के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति को मास्क पहने उनके कमरे से निकलते हुए देखा गया है। पुलिस और एसओजी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी – योगा सेंटर के दो भाई – पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।घटना के बाद महिला संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और एसडीएम कोर्ट पहुंचकर इस जघन्य हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की। महिलाओं का आरोप है कि हल्द्वानी की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।ज्योति मेर की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी बेटी को बेरहमी से मार डाला गया। अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए। क्या हमें इंसाफ नहीं मिलेगा?” उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। लगातार हो रही हत्याओं और अपराधों के बीच पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। जनता का कहना है कि हल्द्वानी में महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे और जनता का विश्वास बहाल करे

More in Uncategorized

Trending News