कुमाऊँ
दुकानदारों ने रुकवाया नाली निर्माण का कार्य
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । नगर पालिका द्वारा बनायी जा रही नाली का दुकानदारों ने विरोध किया। त्यौहार प्रभावित होने की जताई आशंका । टेक्सी स्टेण्ड तिराहे के नजदीक नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे नाली की खुदाई कराकर नए सिरे से नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है l लेकिन इससे प्रभावित होने वाले दुकानदारों ने बुधवार को हंगामा खड़ा कर दिया।
उन्होंने कहा दीपावली का त्योहारी सीजन है, ऐसे समय में नाली खुदाई से दुकानों में आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पडेगा, जिसके कारण हमारा कारोबार प्रभावित होगा l दुकानदारों ने इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार से मुलाक़ात कर नाली निर्माण दीपावली बाद कराये जाने की मांग की है l
दुकानदार गौतम शर्मा ने कहा 21 अक्टूबर से पांच दिवसीय दीपावली का त्यौहार शुरू होने जा रहा है, ऐसे समय में दुकानों के आगे नाली खुदाई करने से ग्राहकों को दुकान में आने में दुश्वारियों का सामना करना पडेगा, जिस कारण त्योहारी सीजन में हमारा कारोबार प्रभावित होगा l उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में हमने चेयरमेन से मुलाकात कर नाली निर्माण दीपावली के बाद कराये जाने की मांग की है, और उन्होंने हमारी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा जताया है l