उत्तराखण्ड
पहाड़ से पलायन और स्वरोजगार पर बन रही शॉर्ट फिल्म
भीमताल।उत्तराखंड में अब गंभीर विषयों पर भी शार्ट फिल्म बनने की शुरुआत हो गई है,लक्की एंटरटेनमेंट ने इसकी शुरुआत की है। उत्तराखंड में हमेशा से युवाओं का नौकरी की तलाश में पलायन कर दुसरे राज्यों में जाना बहुत दुखदायी है। लेकिन फिल्म का निर्माण कर रहे युवा निर्माता निर्देशक लक्की भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड के पलायन को शिद्दत से वो फिल्म के माध्यम से लोगो को बताना चाहते है कि स्वरोज़गार न मिलने पर मजबूरन यहां की जवानी को रोज़गार की तलाश में भटकना पड़ता है। उन्होंने इसे फिल्मांकन और अच्छे संवाद के ज़रिये बनाने की कोशिश की है,अभी इसकी शूटिंग हल्द्वानी रुद्रपुर के तराई भावर इलाको के साथ ही खूबसूरत पहाड़ियों में की जा रही है।
इसके बाद इसकी एडिटिंग की जायेगी और अक्टूबर माह के आसपास इस फिल्म को यू ट्यूब के माध्यम से लांच किया जायेगा।
इस शार्ट फिल्म में युवाओ के साथ ही बुजुर्ग,और महिलाओ की भूमिका भी रहेगी। उम्मीद की जानी चाहिये कि पलायन होने के बाद उसको रोकने के उपायों को भी यह फिल्म प्रदर्शित करेगी और आप को समस्या से रूबरू कारण के साथ ही उसका निराकरण भी बताने की कोशिश करेगी। लक्की भट्ट ने कहा की जब भी यह शार्ट फिल्म रिलीज़ हो और आपको अच्छी लगे तो उसे शेयर जरूर करें ।
-पूरन रूवाली