कुमाऊँ
तपती धूप में श्रद्धा पूर्वक राहगीरों को पिलाया शरबत
हल्द्वानी। गंगा दशहरा पर्व पर वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति ने नैनीताल मार्ग हल्द्वानी कोतवाली मंदिर के समीप तपती धूप में श्रद्धा के साथ राहगीरों को शरबत पिलाया। शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर निगम मेयर डा0 जोगेन्द्र सिंह पाल रौतेला ने फीता काटकर किया। इस दौरान भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों ने छक कर शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई।
इस अवसर पर मेयर श्री रौतेला ने सभी वरिष्ठजनों को गंगा दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वरिष्ठ लोगों द्वारा कराये गये उक्त आयोजन से वर्तमान की नई पीढ़ी को सीखने की प्ररेणा मिलती है। उन्होंने महानगर के सामाजिक संगठनों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस तरह के कार्यक्रमों के लिये आगे आये और भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाये।
समिति के अध्यक्ष भुवन भाष्कर चन्द्र पाण्डे तथा महामंत्री पदमा दत्त पाण्डे ने समस्त आगुन्तकों तथा इस आयोजन में सहयोग देने के लिये सभी का आभार व्यक्त करते हुए कि कहा कि भविष्य में समिति इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभायेंगी।
शरबत वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष भुवन भाष्कर, महामंत्री पदमा दत्त पाण्डे, डीके बल्यूटिया, आनन्द सिंह भाकुनी, दिनेश पंतोला, डीके पाण्डे, एचपी जोसेफ, प्रताप सिंह जंतवाल, एके जोशी, शंकर दत्त तिवारी, भैरव दत्त जोशी, इन्द्र सिंह निगल्टिया, विपिन चन्द्र विष्ट, एनबी गुणवंत, सुशील अग्रवाल पप्पी, एमके शर्मा, गुरवचन सिंह, हीरा सिंह बोरा, नवीन सिंह जलाल, भगवती बिष्ट, एलडी पाण्डे सहित आदि वरिष्ठजनों ने सहयोग दिया।