उत्तराखण्ड
कलश यात्रा के साथ होगा श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ
टनकपुर। श्री श्याम परिवार मंदिर कमेटी टनकपुर के अथक प्रयास से शहर के शारदा घाट स्थित सीता राम मंदिर के पास निर्माणधीन श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।आने वाली 28 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे से कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना है। कलश यात्रा शहर की महिलाओं के द्वारा शारदा घाट से होते हुए सीताराम मंदिर तक निकाली जायेगी।तत्पश्चात 29 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक प्रातः 8:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में स्थापित दोनों विग्रह की पूजा की जायेगी।आपको बताते चलें कि श्री बांके बिहारी और खाटू श्याम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 3 मई 2022 को प्रातः 8:30 बजे निशान यात्रा से शुरू होकर 11:30 बजे तक चलेगा। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 1:00 बजे प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
श्री श्याम परिवार कमेटी टनकपुर ने शहर के सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर में आकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। श्री श्याम परिवार मंदिर कमेटी टनकपुर के सदस्य संजय अग्रवाल मगन बिहारी किराना स्टोर वालों ने पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया कि इस मंदिर का निर्माण विगत दो-तीन वर्षो से चल रहा था, जो लगभग अब जाकर पूरा हुआ है। श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर चंपावत जिले का एकमात्र ऐसा मंदिर है,जिस मंदिर में श्री बांके बिहारी और खाटू श्याम के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित जायेंगे। उन्होंने सभी भक्तजनों से अपील की है,कि इस मंदिर को भी वृंदावन और खाटू श्याम की तर्ज पर अपना संपूर्ण प्रेम दें। संजय अग्रवाल के साथ कमेटी में मयंक गर्ग,वैभव अग्रवाल,अनुज अग्रवाल केसर वाले एवं पंकज गर्ग अपना अपना प्रेम भाव से सहयोग दे रहे हैं।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर