Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में कृषि एवं कृषक कल्याण सैनिक कल्याण ग्राम्य मंत्री गणेश जोशी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे

रिपोर्टर भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल। कृषि एवं कृषक कल्याण,सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विभाग मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुचे कार्यकर्ताओ ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया जिसके बाद मंत्री में पत्रकार वार्ता कर किसानों को उहोने वाले लाभों व पहाड़ो के मोटे अनाज की देश विदेश में बढ़ रही मांग के बारे में जानकारी दी।

पत्रकार वार्ता कर मंत्री गणेश जोशी ने सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा उनके प्रयासों से देश को इंटेलिजेंस ऑफ मिनट्स घोषित किया गया है। सरकार द्वारा फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसका किसान लाभ भी उठा रहे है कहा कि जंगली जानवरो द्वार फ़सलो नुकसान पहुचाए जाने के कारण किसानों द्वारा जों भूमि छोड़ दी है उन भूमियों को फसलों की पुनः खेती कर वह फैसले उगाई जाए।कहा कि आपदा के चलते किसानों व काश्तकारो को भारी नुकसान हुआ है जिसका उन्हें द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किसानों से वार्ता कर उन्हे हुए नुकसान की भरपाई की जा रही है। कहा कि मिनट्स का सही दाम किसान को मिलना चाहिए कहा आज मडुवे का एमएसपी सबसे ज्यादा है कहा कि किसानों को उसकी खेती का सही दाम मिलेगा देश की सवा लाख बहनों को इसके मद्धम से लखपति बनाया जाएगा। पहाड़ो में सबसे बड़ा मुद्दा पलायन और बंजर भूमि खेत का है जो पहाड़ो की स्थिति है वह केवल नॉकरी न होने के चलते है। कहा कि अभी वह 2 गांवों में चकबंदी लागू करने जा रहे है जिस से खेती करने वालो को खेती से रोजगार मिलेगा तो पलायन आने आप दूर होता चला जायेगा कोरोना काल मे कई नौजवान शहरो को छोड़ कर पहाड़ो में आये है और यहाँ पर खेती को अपना रोजगार चुना है और कई लोगो को इसमें रोजगार भी दिया है।

यह भी पढ़ें -  बीकॉम की छात्रा ने की आत्महत्या, युवक के अश्लील फोटो अपलोड करने से थी परेशान

बाईट गणेश जोशी मंत्री

More in उत्तराखण्ड

Trending News