Connect with us

कुमाऊँ

श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन आगामी चुनाव को मिली हरी झंडी

टनकपुर। श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसके बाद माँ पूर्णागिरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक केएन पांडे करण सिंह सजवान द्वारा की गई जिसके बाद श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर काफी गरमा गर्मी और तीखी नोक झोक के बाद संरक्षक मंडल और टैक्सी वाहन स्वामियों की आपसी सहमति से चुनाव की तारीख को तय किया गया इसी बीच चुनाव में अपनी अपनी किस्मत आजमाने वाले सभी उम्मीदवारों नें टैक्सी वाहन स्वामियों को सम्बोधित किया।

इसी बीच टैक्सी वाहन सवामियों नें यूनियन अध्यक्ष रहे विनोद बिष्ट को घेरते हुए बीते पूर्णागिरि मैले से होने वाली आय का ब्यौरा माँगा साथ ही टैक्सी वाहन स्वामियों नें श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन को लबारिस स्तिथि तक ले जाने की बात कही। वही टैक्सी चालकों और वाहन स्वामियों को बदनाम करने वाले नशेड़ियों और अराजक तत्वों से होने वाली परेशानियों के बारे में संरक्षक मंडल को अवगत कराया संरक्षक मंडल केएन पांडे नें चुनाव की तारीख घोषित करते हुए बताया 01 नवम्बर से 05 नवम्बर तक सभी टैक्सी वाहन स्वामियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सभी उम्मीदवारों को 06 से नवम्बर तक नामांकन करना होगा।

वही 10 नवम्बर को चुनाव की वोटिंग की जाएगी और उसी शाम को परिणाम घोषित किया जायेगा वही कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विनोद बिष्ट के ऊपर लग रहे आरोपों को विनोद बिष्ट नें निराधार बताया इस पुरे कार्यक्रम में अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता नदारद दिखे कार्यक्रम में मदन कुमार,सुंदर शर्मा, विकील गुप्ता,मुकेश,राजू धामी, बिट्टू सिंह, पप्पू बिहारी, विजय गिरी, नारायण गेंडा, किशोर, पप्पू गंगवार, विपिन गुप्ता,संचालक जनार्दन भट्ट,दिप्पू जोशी, जमुना पाल, कमल,संचालक साबू, आदि टैक्सी वाहन स्वामी मौजूद रहे।
संवाददाता – विनोद पाल

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News