उत्तराखण्ड
श्री राम सेवक सभा में हनुमानगढ़ी धाम के भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का किया गया आयोजन
रिपोर्टर – भुवन ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में हनुमानगढ़ धाम के भक्तों ने सुंदरकांड गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्त इस भक्तिमय माहौल में अपनी सुधबुध खोकर विलीन हो गए। राम सेवक सभा निर्धन लड़कियों की शादी कराएगी।
नैनीताल में राम सेवक सभागार में आज दोपहर में सुंदरकांड का गायन हुआ। सभा के महासाचीव जगदीश बवाड़ी ने कहा कि वर्ष 1918 में राम सेवक सभा की स्थापना के बाद से ही यहां धार्मिक कार्य होते आए हैं। उन्होंने बताया कि सभा ने ये निर्णय लिया है कि शहर के सभी धार्मिक संस्थाएं, एन.जी.ओ.व अन्य महिला समूह अगर धार्मिक पाठ कराना चाहते हैं तो उनसे कोई शुल्क नहीं किया जाएगा।
बवाड़ी ने कहा कि राम सेवक सभा निर्धन लड़कियों का विवाह भी कराएगी। बताया कि विवाह कराने के लिए लड़कियों के परिजन सभा से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि 2 परिवारों ने अबतक संपर्क कर भी लिया है।