Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा नवरात्रि के अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया

रिपोर्टर – भुवन ठठोला

श्री राम सेवक सभा द्वारा नवरात्र के अवसर पर सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित हुआ तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर सबकी समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ की कामना की गई ।संतोष पांडे , पंकज साह ,मुकुल जोशी ,भारती साह ,रानी साह ,सरिता त्रिपाठी , बबली , हेमा कांडपाल अनुष्का कोहली , दीप्ति बोरा ने प्रभु राम की आराधना में सुंदरकांड के साथ भजन भी प्रस्तुत किए ।बाद में प्प्रसाद वितरण भी किया गया।

मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,राजेंद्र लाल साह ,, बिमल चौधरी चंद्रप्रकाश साह ,मिथिलेश पांडे ,विमल साह ,प्रो ललित तिवारी सहित बीरेंद्र एवम रामसेवक सभा के बाल कलाकार ने विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

श्री राम सेवक द्वारा रविवार दिनाक 2अप्रैल को भी सभा भवन में श्री हनुमान गढ़ी भक्त जन दल द्वारा सुंदर काण्ड एवम हनुम चालीसा पाठ का आयोजन अपराह्न 2बजे होगा जिसमें आप सादर आमंत्रित है

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चौदह दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम् पहल।

More in उत्तराखण्ड

Trending News