Uncategorized
श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
मीनाक्षी
हल्द्वानी। उत्तराखंड माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) और उत्तर मध्यमा (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 10वीं कक्षा के छात्र दिनेश चंद्र पनेरू ने 82.4 फीसदी अंकों के साथ राज्य की टॉप टेन सूची में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्राचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत ने यह शानदार परिणाम दिया है।
















