कुमाऊँ
सादगी से मनाई जायेगी पंत जयंती:रावत
हल्द्वानी। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां होने लगी है, पंडित गोविंद बल्लभ पंत सेवा समिति के संस्थापक,संयोजक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस बार भी गोविंद बल्लभ पंत जयंती सादगी के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल से वार्ता कर ली गई है। आगामी 10 सितंबर को नैनीताल रोड तिकोनिया स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में होने वाले कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जायेगा।