उत्तराखण्ड
सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध अभियान डोर टू डोर जारी सौ से अधिक कटे चालान
चम्पावत । राज्य सरकार उच्चन्यालय नैनीताल के निर्देशों क्रम में और जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देशों क्रम में पुरे चम्पावत जिले में सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध अभियान को तेजी से डोर टू डोर किया जा रहा है। जिसमे जिला पंचायत और तहसील स्तर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है। वही दुकानों में बिक्री की जा रही अवैध प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करते हुए चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। अभी तक जिला पंचायत और तहसील स्तर से कार्यवाही करते हुए करीब चौदह से पंद्रह किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया गया है।
वही अभी तक चालानी कार्यवाही करते हुए दस हज़ार से अधिक का राजस्व प्राप्त किया गया है। अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी नें बताया सिंगल यूज़ प्लास्टिक उत्पादों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध किया गया है। यदि कोई इसका भंडारण करता है, या सिंगल यूज़ प्लास्टिक उत्पादों का विक्रय करता है, तो उसपर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा की सिंगल जुज़ प्लास्टिक के इतमाल से बचें क्योंकि इसका हमारे जीवन पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है।
रिपोर्ट – विनोद पाल