Connect with us

उत्तराखण्ड

पौड़ी में बोलेरो हादसे में महिला की मौत, छह लोग घायल

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पौड़ी जिले से सामने आया है. यहां एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह हादसा थलीसैंण थाने के पास सुकई गांव के पास हुआ. बोलेरो वाहन बैजरो से थलीसैंण की ओर जा रही थी. वाहन के खाई में गिरने की खबर मिलते ही थलीसैंण पुलिस राहत और बचाव के जरूरी सामानों के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि बोलेरो सीधे पूर्वी नयार नदी के किनारे जा गिरी थी. बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे. जिनमें तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल थे.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बीरोंखाल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

हादसे में जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान बिलेश्वरी देवी (55 वर्ष) पत्नी खुशाल सिंह, निवासी ग्राम नानस्यूं पजियाणा, थाना थलीसैंण के रूप में हुई है. अन्य घायलों में अक्षरा (13 वर्ष), दीपांशु (09 वर्ष), मनवर सिंह (38 वर्ष), संदीप उर्फ सन्नी (30 वर्ष), बलेश्वरी देवी (62 वर्ष) और बथुली देवी (62 वर्ष) शामिल हैं. सभी यात्री गाजियाबाद से अपने गांव लौट रहे थे.

More in उत्तराखण्ड

Trending News