Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

चुनाव ड्यूटी पर लगे एसएसटी को 6 लोगों ने घेरकर पीटा, मुकदमा दर्ज

सितारगंज। यहां चुनाव ड्यूटी पर लगे एसएसटी यानी स्टेटिक सर्विलांस टीम मजिस्ट्रेट को 6 लोगों ने रास्ते में घेर कर पीट दिया और उनके साथ लूटपाट भी की।जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता के पद पर तैनात अनूप कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी ड्यूटी एस एस टी में मजिस्ट्रेट के रूप में वाहन चेकिंग के लिए चोरगलिया बॉर्डर पर लगाई गई है।

वह रात में करीब 9 बजे ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में चीकाघाट नदी के पुल पर 6 लोगों ने उन्हें घेर कर न सिर्फ पीटा, बल्कि बैग से चुनाव संबंधी कागजात प्रपत्र रिपोर्ट बुकलेट फाड़ कर फेंक दिए। साथ ही कनपटी पर तमंचा लगाकर 5000 की नगदी, सोने की चेन और दो अंगूठियां भी लूट ली। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन

More in उत्तराखण्ड

Trending News