Connect with us

उत्तराखण्ड

गहरी खाई में गिरा स्कूटी सवार, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

टिहरी। यहां नीरझरना के पास देर रात स्कूटी सवार गहरी खाई में गिर गया सूचना पर पहुंची SDRF ने अत्यंत विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू कर युवक को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक देर रात, पुलिस चौकी ढालवाला द्वारा SDRF को सूचित किया कि ब्रहमपुरी से आगे नीरझरना के पास एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम HC अर्जुन पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे में 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से स्कूटी सवार घायल को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

घायल का विवरण:-

पलाश जोशी पुत्र पुरण जोशी, उम्र- 25 वर्ष, निवासी:- राजसमंद, राजस्थान।

रेस्क्यू टीम का विवरण:-

Hc अर्जुन सिंह

Hc आशिक अली का0

सुमित नेगी का 0

सुमित तोमर का0

ओम प्रकाश कुकरेती का0

मनमोहन सिंह का0

अनूप रावत का0

चा0 विनोद सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  KTM मोटरसाइकिल से बरामद हुई 672.5 अवैध चरस, माल सहित युवक को किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News