Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में जंगल के पास स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी

“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हल्द्वानी पुलिस ने जंगल में स्मैक की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान हुई

21.45 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस टीम ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल से करीब 50 मीटर आगे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 21.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी विपिन गुप्ता, निवासी राजपुरा वार्ड नंबर 13, हल्द्वानी, उम्र 39 वर्ष है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है

नशे के खिलाफ अभियान जारी

एसएसपी के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीमें संदिग्ध इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही हैं ताकि नशे की तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें -  शादी के दिन धोखा: दुल्हन ने दूल्हे और परिवार पर दर्ज किया मुकदमा

More in उत्तराखण्ड

Trending News