Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम: लालकुआं और भवाली में तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने हाल ही में कई सफलताएँ हासिल की हैं। लालकुआं पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे ये नशीले पदार्थ बहेड़ी, बरेली के “चच्चा” और “शमीम” नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाए थे।इसके अतिरिक्त, भवाली पुलिस ने रामगढ़ रोड घोड़ाखाल चाय बागान विश्राम गृह श्यामखेत के पास चेकिंग के दौरान संजय सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति को 7.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  वीरों की भूमि उत्तराखंड में गूंजेगा 'बॉर्डर-2', सनी देओल की टीम शूटिंग के लिए तैयार

More in उत्तराखण्ड

Trending News