Connect with us

Uncategorized

ब्रेकिंग -पुलिस से मुठभेड़ में लगी तस्कर को गोली

मीनाक्षी

उधम सिंह नगर जिले के थाना नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया में वन विभाग की छापेमारी के दौरान वन रेंज रंसाली की टीम के ऊपर कुछ तस्करों द्वारा हमला कर फायरिंग की गई थी। जिसमें एक वन आरक्षी घायल हुआ था। इस मामले में वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस की टीमों का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस टीमों द्वारा दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने तीसरे अभियुक्त को भी काफी खोजबीन के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को देर रात घटना में वांछित एक और अभियुक्त के जंगलों से निकलकर भागने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शहदौरा के जंगल में भाग रहे अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान जसपाल सिंह उर्फ जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता के रूप में की गई है। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें -  दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News