कुमाऊँ
सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल ने वीजेपी की ली सदस्यता
दन्या। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अल्मोड़ा चुनावी रैली में पहुचे जागेश्वर विधानसभा के वीजेपी प्रतियाशी मोहन सिंह महरा सभा समापन के बाद मनियागर में जनसभा के सम्बोधन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल को मंच में आमंत्रित कर मोहन सिंह महरा ने पार्टी सम्बल गमछा व बैच से सम्मानित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द गोपाल पिछले कई दिनों से अपने सामाजिक कार्यों को और अच्छे तरीके से संपन्न करने के लिए विस्तृत राजनैतिक मंच खोज रहे थे। उन्हें वीजेपी ने अपने मंच में सम्मान देकर उनकी इस इच्छा को पूर्ण किया।
गोविंद गोपाल ने बताया कि उन्हें कोई राजनैतिक अनुभव नहीं है पर सामाजिक कार्यकर्ता की पृष्ठ भूमि उन्हें बेहतर राजनैतिक उत्तरदायित्व निभाने में सहयोग करेगी। बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि गोविन्द गोपाल जैसे विचारवान और निष्ठावान कार्यकर्ता के आने से भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र के विकास में और अपना आधार बढाने में सहायता मिलेगी। सार्वजनिक जीवन शुचिता की वकालत करने वाले गोविंद गोपाल लम्बे समय से समाज में निर्धन और असहाय लोगों के लिए सेवा कार्य चला रहे हैं । इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बौद्धिक चिन्तन को बढ़ावा देने , सामाजिक विषयों में चर्चा संवाद देने के कार्यों में लगे रहते हैं। वो सरकार -प्रशासन के साथ मिलकर जनहित की कई परियोजनाओं में सफलता से काम कर चुके हैं। भिन्न-भिन्न समय में नीति बनाने वाले लोगों ने उनकी विभिन्न सामाजिक समस्या के समाधान की बातें सुनकर उनको लागू भी किया है।इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि एवं औद्योगिक अनुभव के धनी गोविंद गोपाल ने वानिकी एवं मंदिर प्रबंधन पर भी अच्छा काम किया। हाई कोर्ट के आदेश पर बनी जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष के पद पर माननीय राज्यपाल द्वारा मनोनित होने के बाद उन्होंने समिति के माध्यम से श्रद्धालु हित में कई लाभकारी प्रयास अपने सेवा कार्यकाल में किये।
सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायिक हरीश बिष्ट ने बताया उनके वीजेपी ज्वाइन करने से उनके प्रभाव का भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिलेगा।क्षेत्र की जनता के सभी वर्गों ने उनके इस कदम का स्वागत किया।और राजनीति में अच्छे लोगो का आना क्षेत्र व लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है।