उत्तराखण्ड
एसओजी ने 3.17 किलोग्राम अवैध चरस के साथ चरस तस्कर को किया गिरफ्तार
रिर्पोट: विनोद पाल
चम्पावत – एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले में चलाए गए ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत चंपावत एसओजी ने भारी मात्रा में चरस बरामद कर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी है एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया जिले के पाटी ब्लाक के देवीधुरा क्षेत्र के कंनवाड बैड तिराहे (ढोलीगांव रोड ) से मनीष खत्री एस ओ जी प्रभारी के नेतृत्व में एसओजी व एंएनटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त दीवान गिरी उम्र 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय टीका गिरी निवासी ग्राम चकडिया भूमवाडी थाना पाटी के कब्जे से 03 किलो 17 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है पुलिस ने अभियुक्त दीवान गिरी के विरुद्ध थाना पाटी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है विवेचना एसआई नवल किशोर थाना पाटी द्वारा की जा रही है अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने जानकारी देते हो बताया पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया वह लंबे समय से कैंसर रोग से ग्रसित है जिस कारण वह मजदूरी या अन्य काम नहीं कर पाता है कुछ समय से वह चरस तस्करो के संपर्क में आ गया था तथा बिना मेहनत शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में चरस तस्करी में लिप्त हो गया तथा इस चरस को वह अपने ढोली गांव निवासी परिचित मोहन सिंह से इकट्ठा कर हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेचने जा रहा था एसपी ने बताया चरस तस्करी में प्रकाश आए मोहन सिंह के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने जा रही है एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा चंपावत पुलिस नसे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं पुलिस के द्वारा कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अभियान लगातार जारी रहेगा तथा 2023मे चंपावत पुलिस चरस बरामदगी में उत्तराखंड में दूसरे स्थान पर रही है तथा पर्वतीय जिलों में पहले स्थान पर रही पुलिस टीम में एसआई मनीष खत्री एसओजी प्रभारी,एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी, एसआई ललित पांडे (एसओजी )हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, कांस्टेबल नवल कुमार ,कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल अशोक वर्मा ,कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल रहै