Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल से घूम कर लौट रहे सैलानियों की कार नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोग घायल

रिपोर्ट भुवन ठठोला

नैनीताल। नैनीताल से घूम कर लौट रहे सैलानियों की वैगनार कार नैनीताल कालाढूंगी राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्घटना हो गई दिल्ली नंबर की कार सड़क से करीब 100 मीटर ढलान पर उतर गई दुर्घटना में कार सवार 5 लोग घायल हो गए घायलों में 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर नैनीताल की मंगोली चौकी व कालाढूंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को वाहन से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

दुर्घटना के दौरान कार सवार लोगों को मामूली चोट आई हैं उपचार करने के बाद घायलों को घर भेज दिया गया। चारों घायल जसपुर के निवासी बताए जा रहे हैं मल्लीताल के कोतवाल धर्मवीर सोलंकी और कालाढूंगी के थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना कालाढूंगी से करीब 4 किलोमीटर पहले प्रिया बैंड के पास हुई।

इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस पर किसी तरह से रोक नहीं लगा पा रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-देवखड़ी नाले में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति, 6 घायलों को निकाला सुरक्षित

More in उत्तराखण्ड

Trending News