उत्तराखण्ड
मालन पुल टूटने पर अधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया फोन,सरकार पर अफसरशाही हावी
कोटद्वार। उत्तराखंड में दैवीय आपदा के चलते बारिश का कहर जारी है। लेकिन इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का मालन पुल टूटने पर अधिकारियों को फोन करने का वीडियो बता रहा है कि सरकार पर अफसरशाही किस कदर हावी है।
विधान सभा अध्यक्ष व कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार अधिकारियों को इसके ट्रीटमेंट के निर्देश भी दिये अधिकारियों ने ना तो इस पुल का ट्रीटमेंट कराया गया और ना ही यहां हो रहा अवैध खनन रूका। कार्रवाई के नाम पर कई बार छापा मार अवैध खनन पकड़ा तो गया लेकिन उसके बाद भी यहां पर अवैध खनन धड़ल्ले से चलता रहा।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी स्वयं खनन को भी इस पुल के टूटने का कारण बता रहीं हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भी उन्होंने प्रश्न चिन्ह खड़े किये हैं