Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी-सेब की खेती से जुड़ी चुनोतियो से निपटने के लिए विशेष सेब समाधान पोर्टफोलियो लॉन्च

मीनाक्षी

हल्द्वानी। धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों को मौसम परिवर्तन और कीट प्रकोप जैसी बढ़ती चुनौतियों से निपटने में सहायता देने के लिए एक विशेष सेब समाधान पोर्टफोलियो लॉन्च किया है। यह पोर्टफोलियो जापान की उन्नत तकनीक पर आधारित है। दावा किया है कि स्थानीय बागवानी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेब की खेती के विकास में यह बेहतर साबित होगा। बढ़ते तापमान, अनियमित वर्षा, असमय पाला और लाल माइट जैसे कीटों के कारण सेब उत्पादक किसानों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों को समझते हुए, धानुका एग्रिटेक ने बागवानी विशेषज्ञों के सहयोग से यह वैज्ञानिक समाधान तैयार किया है, जिसके कीट नियंत्रण, फसल विकास और परागण को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होने का दावा है। लॉन्च किए गए प्रमुख उत्पादों में मियाको, डिसाईड और वेटसिट शामिल हैं। मियाको एक अभिनव कीटनाशक है जो लाल माइट जैसे कीटों को जीवन के हर चरण में प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है। इसकी कम खुराक में उच्च प्रभावशीलता और पर्यावरण-अनुकूलता इसे किसानों के लिए एक किफायती समाधान बनाती है। डिसाईड माइट्स, थ्रिप्स और वाइटफ्लाई जैसे चूसक कीटों के खिलाफ लंबी अवधि तक टिकने वाली सुरक्षा प्रदान करता है और फलों की गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायक है। वहीं वेटसिट संतरे के छिलकों से बना एक बायोडीग्रेडेबल स्प्रे एडजुवेंट है, जो कीटनाशकों के प्रभाव को बढ़ाने के साथ-साथ परागण गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करता है। धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस डॉ. आरजी अग्रवाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और कीट हमलों की दोहरी मार झेल रहे हमारे सेब किसानों को ऐसे समाधानों की आवश्यकता है। जो नवाचार से युक्त होने के साथ-साथ व्यवहारिक और टिकाऊ भी हों। कहा कि उनका नया पोर्टफोलियो इसी दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

More in Uncategorized

Trending News