Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स का किया निरीक्षण

प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जहां प्रदेश में खेल नीति बनाकर खिलाडियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है,वहीं आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जल्द खेल विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम निर्माण के अधूरे कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले 6 महीने के भीतर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करते हुए उसके संचालन की रूपरेखा तैयार करने को कहा, खेल सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि हल्द्वानी में यह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स कुमाऊं भर के युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।

जिसके लिए वह जल्द ही इस स्टेडियम को सुचारु करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेडियम को निजी हाथों पर दिए जाने पर भी शासन स्तर पर विचार किया जाएगा, प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे पहाड़ की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल सके। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में खिलाडियों से शुल्क लिए जाने पर खेल सचिव ने कहा की हम देख रहे हैं की क्या रास्ता निकाला जाये उन्होने कहा की फीस की वजह से खिलाड़ी हत्तोसाहित ना हों, साथ ही उन्होने कहा की इतने बड़े फैसलिटी को कैसे संरक्षित रखा जाये उसके लिए हल निकाला जायेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बस हादसे में लोगों की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News