Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सोमेश्वर में खेल मंत्री रेखा आर्य, ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

खेल मंत्री ने सोमेश्वर में किया ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन,

खेल मंत्री रेखा आर्य इन दिनों सोमेशर दौरे पर हैं। सोमवार को मंत्री ने मां उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

मंत्री ने किया ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना शुरू की है। मंत्री ने कहा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान भी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जीवन की असली पाठशाला है खेल का मैदान: मंत्री

मंत्री ने कहा कि खेल का मैदान जीवन की असली पाठशाला है। जो युवा अनुशासन और परिश्रम के साथ मैदान में उतरते हैं, वे केवल पदक ही नहीं जीतते, बल्कि हजारों-लाखों लोगों के लिए आदर्श भी बनते हैं। आने वाले समय में यही खिलाड़ी उत्तराखंड का गौरव बढ़ाएंगे। खेल ने कहा कि सरकार उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार है। अगर खिलाड़ी मेहनत करेंगे तो खेल ही आपके लिए करियर का नया रास्ता खोलेगा

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पेपर लीक का इलाज: हल्द्वानी से सरकार और आयोग को भेजी गई "एम-सील", सीबीआई जांच के लिए पी एम मोदी को भेजे सैकड़ों ज्ञापन

More in Uncategorized

Trending News