Connect with us

कुमाऊँ

श्री महाकाल मठ में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

धारी,(नैनीताल)। श्री महाकाल मठ धारी धाम नैनीताल में फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया गया। श्री महाकाल मठ धारी धाम की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य चंद्र शेखर त्रिपाठी वह पंडित ललित त्रिपाठी द्वारा विधिवत तरीके से यज्ञ पश्चात महाआरती से संपन्न की गई।

उल्लेखनीय है कि सरना धारी क्षेत्र के लिए श्री महाकाल मठ एक विशेष स्थान है इस मौके पर ग्रामीणों में मंदिर के प्रति काफी उत्साह व आस्था देखी गई। इस दौरान भजन संध्या में भी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह खेड़ा, धारी मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,सरपंच भुवन चंद्र व मठ विकास समिति के रश्मि , प्रकाश चंद्र नानू भाई, मठ के निदेशक राकेश चौहान, राजेंद्र प्रसाद, किशोरीलाल,गणेश चंद्र, दीपक, कंचन आदि मठ कार्यकर्ता व ग्राम वासियों द्वारा सहयोग दिया गया।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, फर्जीवाड़े की जांच तेज
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News