उत्तराखण्ड
भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने 40 ज़िंदा अवैध कारतूस के साथ दो को दबोचा
रिपोर्ट – विनोद पाल
बनबसा । 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल को चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। SSB के सीमा चोकियो द्वारा सीमांत क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मनोहर लाल, कमांडेड 57 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन में जसोबंता सेनापति, सहायक कमांडेड की अध्यक्षता में सीमा चौकी बनबसा के द्वारा विशेष सुचना पर आधुनिक मशीनों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर बाद SSB नें चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से 7.65 MM के अवैध 40 ज़िंदा कारतूस बरामद किया अवैध जिंदा कारतूसों को अन्य अवैध सामानों के साथ जप्त कर लिया गया।
दोनों व्यक्तियों नें पूछताछ में अपना नाम दिनेश चंद्र उम्र 47 वर्ष पिता शेर राम अल्मोड़ा व सतीश नेनवाल उम्र 40 वर्ष पिता चंद्र दत्त नैनीताल बताया अग्रिम कार्रवाई हेतु दोनों व्यक्तियों को जब्त किये गए अवैध सामान के साथ स्थानीय थाना बनबसा के सुपुर्द किया जा रहा है इस दौरान उप निरीक्षक आरती बुनकर, मुख्य आरक्षी संजीत सिंह बाली, आरक्षी राम सिंह नुवाद, महिला आरक्षी नेहा गुप्ता मौजूद रहे।