उत्तराखण्ड
थपलियालखेड़ा में एसएसबी की नई सीमा चौकी स्थापित होगी, 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण सम्पन्न
विनोद पाल
टनकपुर( चंपावत)। भारत-नेपाल सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को नया आयाम देने की दिशा में सोमवार को एक अहम कदम उठाया गया। ग्राम थपलियालखेड़ा (जिला चंपावत) में 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत हस्तांतरण किया गया। यह प्रक्रिया शारदा टनकपुर वन विभाग की ओर से सम्पन्न हुई।

हस्तांतरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत के उप महानिरीक्षक (DIG) अनिल कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इसे सीमांत सुरक्षा के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि सीमा चौकी की स्थापना से घुसपैठ, तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण मजबूत होगा।
कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि एसएसबी इस भूमि पर एक सुसज्जित सीमा चौकी (BOP) स्थापित करेगी, जहाँ 24 घंटे निगरानी और गश्त की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि चौकी बनने से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा। सड़क, बिजली, पानी और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा और स्थानीय युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि एसएसबी की उपस्थिति से आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था और सामाजिक शांति को नई मजबूती मिलेगी। साथ ही, जवानों द्वारा जंगलों की निगरानी से वन संपदा की भी रक्षा हो सकेगी।
इस अवसर पर उप कमांडेंट दीपक तोमर, निरीक्षक अमरेश कुमार, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह के अलावा वन विभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती शालिनी जोशी, वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा, वन दारोगा मुनेश सिंह राणा, पुष्पेन्द्र सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

