Connect with us

उत्तराखण्ड

SSP ने किए 21 दरोगाओं के तबादले

उत्तराखंड में भी तबादलों का दौर जारी है। नैनीताल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देर रात एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मंगलवार देर रात 21 दरोगाओं के तबादले किए हैं।



जारी की गई सूची के अनुसार उप निरीक्षक पंकज जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर से पुलिस लाईन नैनीताल भेजा गया है तो उपनिरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर भेजा गया है। वहीं महिला उप निरीक्षक प्रीति प्रभारी चौकी को आरटीओ से थाना खनस्यूॅ भेजा है।

उप नियरीक्षक संजीत कुमार राठौर थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ भेजा है तो उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी चौकी आम्रपाली से थाना वनभूलपुरा भेजा है। वहीं महिला उप निरीक्षक रजनी आर्या थाना लालकुऑ से थाना बेतालघाट भेजा है तो महिला उप निरीक्षक मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट से थाना लालकुऑ भेजा है।


उप निरीक्षक हरजीत सिंह सम्बद्ध थाना कालाढूॅगी से थाना मुखानी भेजा गया है। उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी राजपुरा बनाया है तो उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा बनाया है। वहीं उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी एसओजी बनाया है।

यह भी पढ़ें -  जंतु विज्ञान के प्रोफेसर नें राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News