उत्तराखण्ड
जन सुविधा को एसएसपी ने किया ट्रैफिक का शुभारंभ
हल्द्वानी। जनता की सुविधा के लिए एसएसपी नैनीताल ने आज बहुउद्देश्यीय भवन में ट्रैफिक सैल का शुभारंभ किया । जनता द्वारा लगातार यह समस्या बताई जा रही थी कि हल्द्वानी में सीपीयू एवम् यातायात सैल द्वारा चालान करने पर निस्तारण हेतु उन्हें काठगोदाम स्थित यातायात कार्यालय में जाना पड़ता है।
शहर से दूर होने के कारण काफी दिक्कत सामने आ रही थी। जनता की समस्या को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन में भी ट्रैफिक सैल का शुभारंभ किया है। इस कार्यालय में ट्रैफिक चालानों का निस्तारण के साथ–साथ ट्रैफिक आई एप के चालानों का भी निस्तारण किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, राकेश माहरा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, दान सिंह मेहता, वाचक एसएसपी नैनीताल तथा यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।