Connect with us

उत्तराखण्ड

SSP ने संदेश एवं दिवाली पर्व पर जनता से सुरक्षा को लेकर की यह अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी सम्मानित नागरिकों एवं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।उन्होंने कामना की है कि यह पर्व प्रेम, भाईचारे एवं व सुरक्षा से परिपूर्ण हो।

SSP नैनीताल ने नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली का त्यौहार सुरक्षित एवं जिम्मेदारी से मनाएं।उन्होंने दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।■ नशे में वाहन न चलाए एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।■ पटाखे जलाते समय सतर्कता, सुरक्षा का ध्यान रखें एवं बच्चों की देखरेख सुनिश्चित करें।■ यदि किसी भी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि या कोई भी असामान्य घटना घटित होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।कहा कि सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि इस दीपावली पर्व को सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और नैनीताल की शांति एवं सुरक्षा में अपना सहयोग दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार,जल्द पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

More in उत्तराखण्ड

Trending News