Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसपी मीणा ने दी हालात सामान्य होने की जानकारी, कहा– नैनीताल अब पूरी तरह सुरक्षित


30 अप्रैल को नैनीताल में हुए अप्रत्याशित हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है। पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि करते हुए एसएसपी प्रलहद नारायण मीणा ने बताया कि अब ना सिर्फ बाजार खुले हैं, बल्कि पर्यटकों की आवाजाही भी सामान्य हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थान, सरकारी दफ्तर और अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्व की तरह सुचारु रूप से चल रही हैं।

एसएसपी ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल अब भी मुस्तैदी से तैनात है। कुछ संवेदनशील इलाकों में अभी भी सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है ताकि हालात पर पूरी निगरानी बनी रहे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर जो भ्रामक वीडियो और अफवाहें फैलाई गई थीं, उन्हें लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। कोतवाली के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन और आस-पास की दुकानों में तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक कुछ अज्ञात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और आगे की जांच जारी है।

एसएसपी मीणा ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें और यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर भ्रामक जानकारी फैलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि नैनीताल महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और उत्तराखंड पुलिस महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने देशभर के पर्यटकों से अपील की कि वे निडर होकर नैनीताल आएं—यह शहर अब पूरी तरह सामान्य और स्वागत के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें -  विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः 7 बजे पूर्ण विधि-विधान से खुल गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News