Connect with us

उत्तराखण्ड

स्पा सेन्टरों में एसएसपी नैनीताल ने कराया औचक निरीक्षण

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत
आज दि0 22-08- 2023 को उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय टीम तथा कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से रामनगर क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे दबिशे व चैकिंग की गई।
रामनगर के आस्थान मॉल में स्थित एन्जल स्पा सेन्टर व अरोमा स्पा सेन्टरों के प्रवेश रजिस्टर मे अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई तथा स्पा सेंट्रो के कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत नही किए गए।
स्पा सेंटरों के कर्मचारियों का सत्यापन नहीं होने के कारण दोनों स्पा सेन्टरों के 05-05 हजार के धारा 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कोर्ट के चालान किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स!, थाईलैंड से भारत लाए जा रहे Goa Nightclub Fire Luthra Brothers

More in उत्तराखण्ड

Trending News