Connect with us

उत्तराखण्ड

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की एसएसपी नैनीताल से साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कार्यवाही की मांग

बिंदुखत्ता। कार रोड बाज़ार बिंदुखत्ता (लालकुआं) में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश पर रोक लगाने की मांग पर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एसएसपी नैनीताल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिले में साम्प्रदायिक सामाजिक सौहार्द को नष्ट कराने की कोशिश की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की।

हल्द्वानी के कमलुआगांजा की तर्ज पर कार रोड, बिन्दुखत्ता (लालकुआं) के बाजार में भी अंजाम देने की कोशिश कुछ साम्प्रदायिक मानसिकता के लोगों द्वारा 26/08/2023 को एक अल्पसंख्यक दुकानदार के साथ भी हुई। जिसमें उसके साथ मारपीट और गाली गलौच करने साथ ही किसी भी अल्पसंख्यक को दुकान न चलाने देने की धमकी देने लगे।

आस-पास के अन्य दुकानदारों की समझदारी व बीच बचाव के कारण मामला बहुत बड़ा होने से बच गया। अगले दिन भी साम्प्रदायिक सोच के लोग उन्हें धमकी दे रहे थे कि तुम्हारी दुकान नहीं चलने देंगे। उक्त घटना की शिकायत ऑनलाइन एफआरआर पोर्टल व पुलिस चौकी पर भी की गयी, लेकिन दस दिन बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध होकर लोगों को एसएसपी नैनीताल से मिलने हल्द्वानी आना पड़ा।

एसएसपी नैनीताल से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस तरह का माहौल बनने से शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने वाले दुकानदारों के लिए भी काम करना मुश्किल हो रहा है। इसलिए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने पर रोक लगाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जिले में कहीं पर भी कोई भी भारतीय नागरिक बिना भय के अपना कारोबार चला सके इसके लिए पुलिस प्रशासन उचित प्रबंध करे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की पहलकदमी अपने हाथ में लें। और इस तरह के सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाय।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में सार्वजनिक शौचालय में मिला शव, जांच में जुट पुलिस

प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्कर दानू, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की पुष्पा, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश कुमार, कार रोड बिंदुखत्ता के प्रमुख व्यापारी नेता प्रभात पाल, अफजल, अब्दुल आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News