Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसपी ने किया चोरी का खुलासा, चोरी हुए 04 लाख 80 हजार रूपये के सोने के जेवरात सहित शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते 21 दिसंबर को वादी दीपेन्द्र चंद पांडे पुत्र केशव दत्त पांडे निवासी गली नंबर 3 शिव विहार लोहरिया साल मल्ला थाना मुखानी की तहरीर कि दिनांक 13/11/24 से 15/11/24 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से सोने के जेवर तथा पैसे चोरी करने की सूचना दी उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले में एसएसपी ने पुलिस टीम गठित कर मामले के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।

जिसके बाद प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन करने पर दिनांक 05/01/25 को एक युवक को 52 डाट से बसानी को जाने वाले रास्ते पर मय चोरी किये गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताएं कि वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त-राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी कुसुमखेड़ा आर के टेन्ट रोड राज विहार कॉलोनी फेस 2 मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष

माल बरामदगी-1- 01 जोड़ी पीली धातु के कंगन2- 01 पीली धातु का मंगलसूत्र3- 01 पीली धातु की अंगूठी

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल पंचायत चुनाव अपडेट- काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदले जाने का आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News