Connect with us

Uncategorized

फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों को एसएसपी की खुली चेतावनी, घर में घुस के लाएंगे, टीम के साथ बरेली के फतेहगंज पहुंचे एसएसपी

उधम सिंह नगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त किए जाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में एसएसपी मणिकांत मिश्रा पुलिस टीम के साथ योजनावद्ध तरीके से जनपद बरेली के अगरास, फतेहगंज पश्चिमी और आसपास के अन्य स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें खास बात यह रही कि पूरी सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व एसएसपी उधम सिंह नगर ने स्वयं किया गया।

Video link- https://youtu.be/c8aQvyoSlK4?si=K6EapMBKcNV-GPGz
ड्रग्स की राजधानी माने जाने वाला फतेहगंज पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पहाड़ी राज्यों के लिए बहुत बड़ा सिर दर्द और चुनौती बना हुआ है, यहां पर पनप रहे ड्रग्स माफिया के काले कारोबार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और आसपास के राज्यों बहुत ज्यादा क्षति पहुंच रही है।
जहां एक और ड्रग्स के अवैध कारोबार से अनेकों युवा नशे की जद में आ गए हैं वहीं पर ड्रग्स माफिया जरायम की दुनिया में नित्य प्रति ताकतवर बनते जा रहे हैं।
विदित है कि विगत कुछ ही माह में जनपद उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा ड्रग्स से जुड़े माफियाओ को गिरफ्तारी के दौरान एनकाउंटर में गोली लगने के पश्चात स्मैक के साथ गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही साथ पेडलर्स या छोटे-मोटे कंज्यूमर्स को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। यदि आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो विगत कुछ ही माह में ड्रग्स के अवैध धंधे पर एक तल्ख और तीखा प्रहार किया है। एसएसपी की ओर से नशे की जद में आए पीड़ित परिवारों के मर्म को हृदय की गहराई से समझ कर चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए जब ड्रग्स के अवैध धंधे के दुष्प्रभाव पर गहनता से विचार किया गया तो एक बात स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आई कि जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र में अधिकांश ऐसे आपराधिक तत्व ड्रग्स के सप्लायर हैं। जिनके विरुद्ध समय रहते कड़ी कार्रवाई किया जाना अति आवश्यक है। इस पर गोपनीय तरीके से कई ऐसे कुख्यात पेडलर्स और माफिया को ट्रेस करवाया गया, उन पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर रात्रि में जनपद की पुलिस को एकाएक एकत्र किया गया 300 की संख्या बल में एकत्र पुलिस बल, जिनका नेतृत्व स्वयं एसएसपी द्वारा किया गया। एसपी क्राइम सुश्री नीहारिका तोमर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर के अतिरिक्त अनेक राजपत्रित अधिकारी और 300 की संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को साथ लेकर चिन्हित स्थानों पर रात्रि के समय में एकाएक चिन्हित स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। जैसे ही जनपद उधम सिंह नगर का पुलिस बल अचानक रात के समय फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र में पहुंचा तो क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस टीमों की ओर से पूछताछ को लेकर 25 लोगों हिरासत में लिया गया है। जिनकी विधिक कार्रवाई पृथक से अमल में लाई जा रही है। पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली हैं, जिन पर शीघ्र अति शीघ्र ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ओर से आमजन मानस को भी संदेश दिया है कि ड्रग्स के अवैध धंधे से संबंधित किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी सूचना हो तो आप पुलिस को इस संबंध में सूचित कर सकते हैं। उक्त संबंध में आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी और आपकी सूचना को गोपनीयता के साथ भी रखा जाएगा और साथ ही साथ यह भी बताया कि ड्रग्स के अवैध धंधे में लिप्त सभी अपराधियों को उनकी ठीक जगह पर पहुंचा दिया जाएगा। समाज में ड्रग्स का जहर घोलने वाला प्रत्येक व्यक्ति समाज का ही नहीं अपितु राष्ट्र का भी दुश्मन है। युवाओं को नशे की जद में जाने से अगर अभी ना रोका गया भविष्य में इसके बहुत ही नकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने 205 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक पकड़ा

More in Uncategorized

Trending News