कुमाऊँ
स्टार हाॅस्पिटल मैटरनिटी एवं लैप्रोस्कोपी सेंटर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
हल्द्वानी। पूर्व दर्ज़ा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि स्टार हाॅस्पिटल मैटरनिटी एवं लैप्रोस्कोपी सैन्टर काठगोदाम (नैनीताल) के द्वारा विकास खंड भैसियांछाना के बाडेछीना में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देते हुए ईसीजी,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, दवाइयों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजक पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में उक्त स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय निवासियों, क्षेत्रवासियों ने आकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और उक्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।। श्री कर्नाटक ने कहां दिनांक 24 अप्रैल 2022 रविवार को सेराघाट में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से उक्त शिविर का लाभ लेने की अपील की है।