Connect with us

उत्तराखण्ड

भुजान, चापड़ बिल्लैख मोटर मार्ग में हुऐ हादसे की जांच शुरू। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत-ताड़ीखेत विकासखण्ड के बिल्लैख चापड़ मोटर मार्ग में हिड़ाम के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ था। जिसकी जांच के लिए मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, परिवहन विभाग से आरटीओ और के0 एस0 बिष्ट, सहायक अभियन्ता (प्रथम), प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 रानीखेत ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। 

बता दें कि 6 अप्रैल को बिल्लैख से चापड़ होते हुए भुजान मोटर मार्ग में हिड़ाम के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ था। जिसमें चालक की मौत हो गई, और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसकी जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे।

संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के अंतर्गत सड़क की निर्धारित मानक के अनुसार चौड़ाई, और पैराफीट के निर्माण आदि की जांच की जा रही है। ऐसे सड़क हादसे भविष्य में न हो, इसके लिए जो भी कमियां दिखेंगी, उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हुए फेल, तीन वाहनों को मारी टक्कर, चालक हिरासत में

More in उत्तराखण्ड

Trending News