Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

इन वाहनों के लिए रूट हुई शुरू,इतने लोगो को किया रेस्क्यू

नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर से रूट/रेस्क्यू को लेकर अपडेट जारी किया है।जानकारी के अनुसार 2 पहिया एवं छोटे वाहनों के लिए रुट ओपन कर दी गई है।

रूट/रेस्क्यू अपडेट

1- नैनीताल हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट दोपहिया एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है

2- कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया है तथा उक्त स्थान से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है।
3- कैंची धाम के पास घर में दबे हुए दोनों बच्चों रिचा उम्र 21 वर्ष एवं अभिषेक उम्र 18 वर्ष दोनों के शव को पुलिस द्वारा निकाल लिया गया है तथा पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
4- बोहरा कोट रामगढ़ में 02 व्यक्ति 1- शंभू दत्त डालाकोटी उम्र- 70 साल, 2- बसंत डालाकोटी उम्र-59 वर्ष के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलवे से निकाल लिया है तथा पचायतनामा की कारवाही जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News