Connect with us

उत्तराखण्ड

आदि कैलाश यात्रा हुई प्रारंभ,काठगोदाम से तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। हर-हर बम-बम के जय उद्घोष के साथ आज से कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित ओम् पर्वत आदि कैलाश यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है।

आज पहले श्रद्धालुओं के जत्थे में कुल 19 तीर्थयात्रियों का स्वागत काठगोदाम में पुरे जोशो के साथ किया गया जिसके बाद आदि कैलाश ओम पर्वत के लिए प्रथम दल पर्यटक आवास गृह कठगोदाम से सुबह 9:00 बजे रवाना हुआ।

कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रारंभ ना होने के चलते आदि कैलाश यात्रा उत्तराखंड सरकार के प्रयास से जारी है जिसके तहत यह तीर्थयात्रीयो का दल कैंची धाम, चितई गोलू देवता मंदिर एवं जागेश्वर धाम दर्शन कर पर्यटक आवास ग्रह जागेश्वर में दिन का भोज करेगा। भोजन करने और कुछ देर आराम करने के बाद यह दल पिथौरागढ़ को रवाना होगा।

इस तीर्थ यात्रा दल में कुल 19 तीर्थ यात्री है जिसमे 09 महिला एवं 10 पुरुष शामिल है ।

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद, गुंडागर्दी करने वालों को एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी

More in उत्तराखण्ड

Trending News